indian cinema heritage foundation

Unees Bees (1980)

  • LanguageHindi
Share
402 views

सीतापुर गांव की कहानी है।

शांती एक गरीब विध्वा मजूरी करके अपने तीन मासुम बच्चों का पेट पालती थी। गरीबी और भूख से लडते लडते शांती चल बसी। कुदरत कि करनी एसी हुई के दो भाई एक बहन एक दुसरे से बद किसमती से बीछड गयें।

बडा भाई जय (मिथुन) को एक पठान (कादर खान) ने अपने बेटे कि तरह पाला।

छोटा भाई देव (राकेश रोशन) एक बडे स्मगलर के हाथ लगा।

छोटी बहन मुन्नी (रीटा भादूडी) एक चर्च के पादरी के साये में पलकर बडी हुई-

राखी के पवित्र बंधन ने उन तिनों बहन भाईयों को करीब तो लाया, मगर फीर भी वे सच्चाई से दूर थे।

कहानी इन तिनो बहन भाइयो के इर्द-गिर्द घूमती रही, आगे क्या हुआ, कैसे हुआ, ये परदे पर देखीये।

(From the official press booklet)